सोनम कपूर की शादी के 7 साल, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें, देखें कैसे हुआ था सेलिब्रेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 8 मई 2018 के दिन बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ मुंबई में सिख रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी. उनकी शादी उस समय बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड शादियों में से एक थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई और इस खास मौके पर उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी कुछ खूबसूरत फोटोज भी शेयर की हैं. तो चलिए, हम आपको उनकी लव स्टोरी से लेकर शादी तक के सफर की पूरी कहानी बताते हैं.

सोनम और आनंद की लव स्टोरी साल 2016 में सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई थी. आनंद, जो लंदन एक बेस्ड बिजनेसमैन और भाने (Bhane) ब्रैंड के मालिक हैं, उन्होंने सोनम को स्नैपचैट पर मैसेज किया था. जिसके बाद दोनों की एक रात लंबी बातचीत ने उनके रिश्ते की नींव रखी. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आनंद को उनके ‘खराब स्नीकर्स’ के बावजूद उनसे प्यार हो गया था. इस खूबसूरत प्रेम कहानी ने #EverydayPhenomenal हैशटैग के साथ इंटरनेट पर तहलका भी मचा था.
शादी के सारे सेलिब्रेशन्स 6 मई 2018 को शुरू हुए, जब सोनम और उनके परिवार ने मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया. इस सेरेमनी में फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने सोनम के हाथों पर मेहंदी से कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइन बनाए. एक्ट्रेस ने अनुराधा वकील का डिजाइन किया हल्का गुलाबी और लैवेंडर रंग का लहंगा पहना, जिसमें गोटा-पट्टी और बंधनी का भी काम था. आनंद ने उनकी थीम से मेल खाता प्याजी रंग का जैकेट और सफेद पायजामा चुना जिसमें दोनों की जोड़ी खूब जंची.