
एसएसपी-एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। हैरानी की बात है कि साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को जमकर ठग रहे हैं।
UP News: उत्तराखंड में साइबर अपराध थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत देश के 17 राज्यों में 290 साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है। यूपी-उत्तर प्रदेश में 33 साइबर अपराधियों के खिलफ ऐक्शन लिया गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर में ऑनलाइन फ्रॉड में 44 आरोपियों पर कार्रवाई हुई हे।
उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून और रुद्रपुर के साइबर थानों की 23 टीमों ने 42 दिन तक यह अभियान चलाया। 50 आरोपियों की शिनाख्त की और 30 से अधिक फरार आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए। 65 साइबर ठगों के खिलाफ भी नोटिस की कार्रवाई की।
सात आरोपी ऐसे थे, जो विभिन्न जेलों में बंद थे। छह को जमानती वारंट थमाए। एसएसपी-एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। हैरानी की बात है कि साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को जमकर ठग रहे हैं।
यहां की गई कार्रवाई
- उत्तर प्रदेश: क्यूआर कोड एवं डिजिटल लोन धोखाधड़ी में 33 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
-दिल्ली एनसीआर: ऑनलाइन फ्रॉड में 44 आरोपियों पर कार्रवाई
- राजस्थान: नकली वेबसाइट और क्यूआर कोड धोखाधड़ी में 31 के खिलाफ कार्रवाई की गई
- मध्य प्रदेश: फर्जी कस्टमर केयर स्कैम में 13 आरोपियों पर कार्रवाई
-तेलंगाना: ओटीपी फ्रॉड, फर्जी कॉल सेंटर एवं लोन ऐप धोखाधड़ी में छह आरोपियों पर कार्रवाई
- कर्नाटक: बिटकॉइन स्कैम, टेक सपोर्ट फ्रॉड में 15 पर कार्रवाई
- तमिलनाडु और केरल: डिजिटल पेमेंट फ्रॉड में 34 पर कार्रवाई
- पश्चिम बंगाल: कॉल सेंटर स्कैम, बैंक फ्रॉड में 33 पर कार्रवाई
- महाराष्ट्र और गोवा: डेटिंग ऐप फ्रॉड में 25 के खिलाफ कार्रवाई
- गुजरात: नकली ई-कॉमर्स वेबसाइट, डिजिटल पेमेंट धोखाधड़ी में 22 के खिलाफ कार्रवाई
- हिमाचल, पंजाब एवं हरियाणा: नकली कॉल सेंटर और ओटीपी धोखाधड़ी में 23 पर कार्रवाई
- आंध्र प्रदेश: सोशल मीडिया फ्रॉड और फर्जी कॉल सेंटर में 12 के खिलाफ कार्रवाई की गई