उत्तराखंड

एकता का बल ! गुलदार पर कुत्ते भारी पड़े, दुम दबाकर भागने पर कर दिया मजबूर

हरिद्वार में गुलदार के आवारा कुत्ते पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों की चिंता भी बढ़ गई। लोगों का कहना है कि जंगलों को छोड़कर अब गुलदार रिहायशी इलाकों में भी आने लगा है।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बहुत ही ज्यादा रोचक वीडियो सामने आया है। गुलदार ने सड़क पर सो रहे एक डॉगी पर जानलेवा हमला कर दिया। डॉगी की चीखें सुनकर डॉगियों के झुंड ने गुलदार पर हमला कर उसे वहां से खदेड़ दिया, जिससे डॉगी की जान बच गई। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यह पूरी घटना सोमवार रात की है। दूसरी तरफ, कॉलोनी में गुलदार की धमक के साथ ही लोग दहशत में आ गए हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के रिहायशी इलाके भेल सेक्टर-4 में गुलदार दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button