खेल

बारिश की भेंट चढ़ा सनराइजर्स हैदराबाद-दिल्ली कैपिटल्स मैच

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल २०२५ का ५५वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ७ विकेट गंवाकर १३३ रन ही बनाए। जिसके जवाब में बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी नहीं कर पाई और मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। करुण नायर खाता नहीं खोल पाए। फाफ डुप्लेसी ने तीन रन बनाए। वहीं अभिषेक पोरेल १० गेंद में ८ रन ही बना पाए। ये तीनों विकेट पैट कमिंस ने झटके। कप्तान अक्षर पटेल ने ७ गेंद में ६ रन बनाए। केएल राहुल १० और विपरज १८ रन बनाकर आउट हुए। आशुतोष ने आते ही अंसारी पर दो छक्के लगाए और फिर हर्षल पर लगातार दो चौकों के साथ १७वें ओवर में टीम का स्कोर १०० रन के पार पहुंचाया।

स्टब्स ने १८वें ओवर में ईशान मलिंगा पर दो चौके मारे। आशुतोष ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम ओवर में मलिंगा का शिकार बने। जयदेव उनादकट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में १३ रन देकर एक विकेट चटकाया। ईशान मलिंगा और हर्षल पटेल ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button