उत्तराखंड
पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टी का विभागीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पिथौरागढ़ः पिथौरागढ़ के नैनी सैनी में बनने वाली बहुप्रतीक्षित हवाई पट्टी की तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम द्वारा यहां का निरीक्षण किया गया।
इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बीसीए, सीआईएसएफ, ब्रिडकूल और स्थानीय प्रशासन की टीमे मौजूद रहीं। विभागों के संयुक्त निरीक्षण के बाद आई आपत्तियों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाएगा।
बता दें कि आगामी 7 अक्टूबर को पीएम मोदी उत्तराखंड में उडा़न योजना के तहत शुरू होने वाली हवाई सेवा का शुभारंभ करने जा रहे हैं। जिसके तहत इस हवाई पट्टी से भी उडा़नों की शुरुआत हो सकती है।