राष्ट्रीय
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके
जकार्ता : इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप पर रविवार को भूकंप का एक तगड़ा झटका आया। यह जानकारी अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने दी। एक सप्ताह पहले ही इस द्वीप पर आये भूकंप में 17 व्यक्तियों की मौत हो गई थीं। यूएसजीएस ने कहा कि इस भूकंप की तीव्रता सात थी और इसका केंद्र जमीन से केवल 10 किलोमीटर नीचे था।
अधिकारियों ने सुनामी की एक चेतावनी जारी की है और लोगों से समुद्र में नहीं जाने की अपील की है। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी डी कर्नावती ने स्थानीय टेलीविजन चैनल से कहा, ‘कृपया शांत रहें और घबराए नहीं।’