देश-विदेश

सीबीडीटी ने पखवाड़े को प्रभाव-पुष्टि मामलों की लंबित अपील को समर्पित किया

नई दिल्लीः लोक शिकायतों का निपटान एवं करदाताओं की सेवा सीबीडीटी एवं आयकर विभाग के लिए शीर्ष प्राथमिकता का क्षेत्र रहा है। इस संबंध में 01 जून से 15 जून, 2018 के पखवाड़े को प्रभाव-समाधान मसलों के लंबित अपील के त्‍वरित निपटान को समर्पित किया गया है। आकलन अधिकारियों को ऐसे मामलों को शीर्ष प्राथमिकता देने एवं इस क्षेत्र में विशेष ध्‍यान देने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि इस वजह से आने वाली शिकायतों का जल्‍द से जल्‍द निपटारा किया जा सके।

सभी करदाताओं, आईसीएआई के स्‍थानीय चैप्‍टर्स एवं बार संगठनों से आग्रह किया जाता है कि वे इस अवसर का उपयोग इस पखवाड़े के दौरान अपील प्रभाव एवं समाधान के तहत अपने लंबि‍त मुद्दों के समाधान के लिए करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button