उत्तराखंड

उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने नीरजा को तहेदिल से बधाई एवं शुभकामना दी

ऋषिकेश: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने ऋषिकेश की होनहार दिव्यांग खिलाड़ी नीरजा गोयल को खेल प्रतियोगिताओं में उच्च प्रदर्शन के लिए ऋषिकेश स्थित अपने कैम्प कार्यालय में सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि दिव्यांग खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बनारस में आयोजित नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। यह होनहार खिलाड़ी बीते वर्ष जयपुर में आयोजित पैरा वालीबॉल चैंपियनशिप में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीत चुकी है। मेन बाजार ऋषिकेश में अपने भाई के साथ दुकान में हाथ बंटाने वाली 37 वर्षीय नीरजा गोयल ने मात्र कुछ माह की कोशिश से सफलता का यह मुकाम हासिल किया है। बचपन से ही पोलियोग्रस्त नीरजा को पैरालाइस का भी सामना करना पड़ा। मगर, उसने हिम्मत नहीं हारी।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने नीरजा को तहेदिल से बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि ऋषिकेश की होनहार खिलाड़ी ने उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। श्री अग्रवाल ने  विकलांग व महिला खिलाड़ी नीरजा की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि अन्य लोग भी इसी तरह से सपनों को हकीकत बनाने की दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि आज नीरजा को अपने बीच पाकर मैं अपने आप को भी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। श्री अग्रवाल ने कहा मैं समझता हूं कि मैदान पर उतरकर और चुनौती पेश करके देश को गौरवांवित करने के लिए क्या करना होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button