उत्तर प्रदेश

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत रेलवे स्टेशन चारबाग में भाग लिया

लखनऊ: उत्तर  प्रदेश जी0आर0पी0 के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान में रेवले से संबंधित विभिन्न विभागों के साथ मिलकर देश के स्वच्छता मिशन में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करेगी।
आज दिनांक 07-03-2018 को प्रातः 09ः00 बजे श्री ओ0पी0सिंह पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ से स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया गया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने कहा कि रेलवे स्टेशन ऐसे स्थल हैं, जहाॅ पर समाज का हर व्यक्ति किसी न किसी समय पहंुचता है। अतः रेलवे स्टेशन व कम्पार्टमेंट में साफ सफाई उच्चकोटि की होनी चाहिए ।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 ने इस बात अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की कि चारबाग के स्थानीय रेलवे के अधिकारी, चारबाग व अन्य स्टेशनों पर अच्छी सफाई का इंतजाम किये हुए हैं। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को आश्वास्त किया कि जीआरपी भी स्वच्छता के कार्य में अपना पूर्ण योगदान देगी । चारबाग के साथ उ0प्र0 के अन्य सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी जीआरपी के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उत्कृष्ट सफाई करने वाले के चार कर्मियों राजकुमारी, इकराम, सुरेश कुमार व अजय को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जीआरपी के अपर पुलिस महानिदेशक श्री बी0के0 मौर्य तथा पीएसी के अपर पुलिस महानिदेशक श्री आर0के0 विश्वकर्मा, लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुजीत पाण्डेय, पीएसी के पुलिस महानिरीक्षक श्री ए0 सतीश गणेश व श्री जयनरायन सिंह, लखनऊ के डीआरएम नार्दन जोन श्री सतीश कुमार, स्टेशन निदेशक श्री सुदीप कुमार व आरपीएफ के कमाण्डेंट तथा भारी संख्या में जीआरपी, नागरिक पुलिस, आरपीएफ एवं पीएसी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button