उत्तराखंड

दिव्यांगजनों के हुनर को निखारने में सहयोग करे समाज

विकासनगर: सहसपुर के श्री गुरुराम राय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आकाश विकलांग सेवा समिति की ओर से क्षेत्र के दिव्यांग जनों के लिए सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। समारोह से पूर्व दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में आम आदमी के सहयोग को जागरूकता पैदा करने के लिए ढाकी से विद्यालय परिसर तक रैली निकाली गई।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे समाजसेवी डॉ. एसएस फारुखी ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार मिलने चाहिए। शारीरिक अक्षमता के आधार पर समाज में किसी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है और न ही ऐसे नागरिकों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा सकता है। कहा कि अशिक्षा के चलते अधिकांश अभिभावक दिव्यांग नौनिहालों को उनके अधिकारों से वंचित कर देते हैं। विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के प्रांतीय महामंत्री नवीन ठाकुर ने कहा कि शारीरिक अक्षमता किसी भी व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। आवश्यकता सिर्फ दिव्यांगजनों के हुनर को निखारने की है। इसके लिए उन्हें पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जाने की जरूरत है। आयोजक समिति के अध्यक्ष सुंदर थापा ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को सिर्फ आर्थिक सहायता देने तक ही सीमित न रखे, बल्कि उन्हें उनकी शारीरिक क्षमता के अनुरूप स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। इसके लिए दिव्यांग जनों के कौशल विकास के लिए शिविरों का आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षत करने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए। समारोह में दिव्यांग जनों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने के साथ ही वाद्य यंत्रों पर भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस दौरान एनआइवीएच की बनीता पाड़ी, धीरज कुमार, अकरम सलमानी, कश्यप कुमार, संकटेश्वर प्रसाद, अर¨वद, सुमित अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button