उत्तराखंड
रस्किन बॉन्ड की ओलिवर्स डायरी पर बनेगी फिल्म
मसूरी : प्रख्यात लेखक, कहानीकार और पद्मश्री रस्किन बॉन्ड की कहानी ओलिवर्स डायरी पर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज अपनी अगली फिल्म बनाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में होगी।
रस्किन बॉड और विशाल भारद्वाज के बीच इस कहानी को लेकर अनुबंध भी हो चुका है। रस्किन बॉड के उपन्यास ‘ब्लू अंब्रेला’ और ‘सात खून माफ’ पर विशाल भारद्वाज पहले ही फिल्म बना चुके हैं। ‘सात खून माफ’ में स्वयं रस्किन ने पादरी की भूमिका निभाई थी। रस्किन की रचनाओं पर विशाल भारद्वाज की यह तीसरी फिल्म होगी।