उत्तराखंड
टिहरी में छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया
टिहरी : उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ टिहरी में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र राजनीति में दखल देने का आरोप लगाते हुए एनएसआइ से जुड़े छात्रों ने उच्च शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया।
संगठन से जुड़े छात्र नेता बादशाहीथौल पहुंचे और वहां एसआरटी परिसर के गेट के बाहर उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मंत्री का पुतला भी फूंका गया।
छात्र नेताओं ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत छात्र राजनीति में अनावश्यक दखल दे रहे हैं। कुमाऊं विवि की छात्रा मीमांशा वर्मा का नामांकन मंत्री ने निरस्त करवा दिया, जो कि ठीक नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत का संगठन कड़ा विरोध करता है। पुतला फूंकने वालों में छात्र नेता अनिल रमोला, आदर्श भट्ट, हरिओम, शिवम, रविराज, संदीप नेगी आदि शामिल थे।