राष्ट्रीय
Korea Open: फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, इतिहास रचने से एक कदम दूर
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु कोरिया ओपन के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की बिंजिआओ को 21-10, 17-21,21-16 से हराया। इस मुकाबले में सिंधु की जबर्दस्त शुरूआत रही। उन्होंने पहला गे 16 मिनट में ही जीत लिया। हालांकि दूसरे गेम में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर तीसरे गेम में वापसी करते हुए चीनी शटलर को हराया।सिंधु फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा भिड़ेंगी। ओकुहारा ने पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को हराया था। वर्ल्ड नंबर 9 ओकुहारा ने सेमीफाइनल में 2016 में चैंपियन वर्ल्ड नंबर 2 हमवतन एकाने यामागुची को 21-17, 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।