राष्ट्रीय
अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अक्टूबर में कुल 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी जिसके चलते बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. अक्टूबर महीने में गांधी जयंती, राम नवमी, दशहरा, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भैय्या दूज त्यौहार होने की वजह से बैंकों में 11 दिन की छुट्टी रहेगी. यानी कि अक्टूबर में बैंक सिर्फ 21 दिन ही खुलेंगे.
इन दिनों तीज-त्यौहारों का मौका है. बेशक खर्चे भी ज्यादा होंगे. ऐसे में बैंक से जुड़े सारे काम एमी रहते निपटा लें ताकि आपकी जेब खाली न रह जाए. इसके लिए ये जानना जरूरी है कि कब-कब बैंक बंद रहेंगे.
- 2 अक्टूबर- गांधी जयंती
- 6 अक्टूबर- रविवार
- 7 अक्टूबर- राम नवमी
- 8 अक्टूबर- दशहरा
- 12 अक्टूबर- शनिवार
- 13 अक्टूबर- रविवार
- 20 अक्टूबर- रविवार
- 26 अक्टूबर- चौथा शनिवार
- 27 अक्टूबर- रविवार और दिवाली
- 28 अक्टूबर- गोवर्धन पूजा
- 29 अक्टूबर- भाई दूज
छुट्टी के बावजूद यूं निपटाएं बैंक संबंधी कामकाज
- पैसे भेजने के लिए तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) जैसे सुरक्षित तरीके का इस्तेमाल करें.
- नेट-बैंकिंग और मोबाइल-बैंकिंग का उपयोग करें.
- Unified Payments Interface(UPI) के या फिर पेटीएम वॉलेट के जरिए आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
- ATM 24×7 सेवा में रहते हैं, आप पैसे निकाल सकते हैं.
Source TV9 भारतवर्ष