मनोरंजन

दिल्ली के मैडम तुसाद में रखा जाएगा आशा भोसले का वैक्स स्टैचू

अपनी मखमली आवाज से 6दशक तक संगीत प्रेमियों को लुभाने वाली दिग्गज गायिका आशा भोंसले की यहां के मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम की प्रतिमा लगाई जाएगी।

यहां बनने जा रहे मोम संग्रहालय में उनकी प्रतिमा बॉलीवुड म्यूजिक जोन में लगाई जाएगी। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित गायिका की यह इस किस्म की पहली प्रतिमा होगी।

83 साल की आशा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं, मोम प्रतिमा का लगना एक आनंददायक अनुभव है, यह मेरे लिए एकदम नया अनुभव है। मैं अपनी प्रतिमा को देखने के लिए बेताब हूं।’

Maharashtra SSC result 2017: इस एक्ट्रेस ने फर्स्ट डिविजन से पास की 10वीं

बता दें कि दिल्ली में मैडम तुसाद संग्रहालय का प्रबंधन मलर्नि एंटरटेनमेंटस करेगा, इसमें खेल, सिनेमा, राजनीति, इतिहास और संगीत जगत के 50 दिग्गजों की मोम की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button