उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को आगामी 15 जून तक पूरा करने के निर्देश

उ0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुधेश कुमार ओझा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग तथा ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा द्वारा निर्माणाधीन एवं निर्मित सड़कों की मरम्मत कार्य आगामी 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने हस्तांतरित सड़कों को 15 जून तक गड्ढ़ामुक्त किए जाने की भी सख्त हिदायत दी है।
श्री ओझा आज गन्ना विकास संस्थान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के  कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग आगरा, अमेठी, बलरामपुर, बरेली, चन्दौली, चित्रकूट, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, मैनपुरी, मऊ, सहारनपुर, सीतापुर तथा सुल्तानपुर जनपदों में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा है। इसी प्रकार आर0ई0एस0 को अलीगढ़, बलिया, बांदा, बाराबंकी, बुलन्दशहर, देवरिया, इटावा, फैजाबाद, गोण्डा, जौनपुर, कासगंज, मेरठ, रायबरेली, एस0आर0 नगर (भदोही), सोनभद्र, उन्नाव तथा मिर्जापुर में सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार ने कुल 400.37 करोड़ रुपये की धनराशि पीरियाडिक मेंटीनेन्स के लिए अनुमानित की है। इसके बारे में भी उन्होंने सम्बन्धित विभागों से नवीनतम स्थिति की जानाकरी ली। उन्होंने कहा कि 05 वर्षीय अनुरक्षण के पश्चात सड़कों पर सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाए जाय तथा उस पर ठेकेदार का नाम, सड़क की लम्बाई, अनुमानित लागत तथा ठेकेदार का मोबाइल नम्बर आदि अंकित कराये जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण तथा मरम्मत में पूरी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय तथा समय से कार्यों को पूरा किया जाये।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि सड़कों के मरम्मत तथा निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करके लोक निर्माण विभाग तथा आर0ई0एस0 सड़कों की 15 जून तक हरहाल में गड्ढ़ामुक्त बनाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में यू.पी.आर.आर.डी.ए. के वरिष्ठ अधिकारी तथा लोक निर्माण एवं आर.ई.एस. के अधिकारी/अभियंता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button