राष्ट्रीय
विजय माल्या को बड़ा झटका- पहली बार 1000 करोड़ की संपत्ति बेचने को कोर्ट की मंजूरी
नई दिल्ली: भगोड़े विजय माल्या को बड़ा झटका लगा है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) अदालत ने विजय माल्या के 1,000 करोड़ रुपए की वैल्यू के शेयर बेचने की मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि यूनाइटेड ब्रेवरेज (यूबीएल) में माल्या के शेयर हैं जो कोर्ट द्वारा नियुक्त लिच्डिेटर द्वारा बेचे जाने थे.इसकी बिक्री को रोकने के लिए विजय माल्या ने याचिका दायर की थी.
यूनाइटेड ब्रेवरेज का शेयर बीएसई पर फिलहाल (11:45 एएम बजे) 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1370 रुपए के भाव पर पहुंच गया है. इसी महीने कर्ज वसूली प्राधिकरण ने शेयर कोर्ट द्वारा नियुक्त लिच्डिेटर को ट्रांसफर किए थे. माल्या के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शेयर अटैच किए थे. Source UPUK Live