उत्तराखंड
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश में सैन्य एवं अर्द्ध सैन्य बलों की सहायता हेतु राहत कोष की स्थापना की
देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश में सैन्य एवं अर्द्ध सैन्य बलों की सहायता हेतु राहत कोष की स्थापना की गई है। इसके लिये कैनरा बैंक में मुख्यमंत्री सैनिक/अर्द्ध सैनिक कल्याणार्थ राहत कोष के नाम से खाता खोला गया है, जिसका खाता संख्या 1182101021536 एवं ifsc code CNRB0001182 है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेश वासियों से की गई अपील में कहा है कि हमारा प्रदेश सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। सैन्य बलों एवं उनके आश्रितों के कल्याण हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से अपने सैन्य बलों की सहायता हेतु सहभागी बनने की अपेक्षा करते हुए इस बैंक खाते में अपना अपेक्षित अंशदान देने को कहा है। यह हमारा अपने सेन्य परिवारों के प्रति सम्मान भी होगा।