देश-विदेश

अमेरिकी कॉमेडियन ने उड़ाया ट्रंप का मजाक, व्हाइट हाउस ने दी प्रतिक्रिया

अमेरिका के मिनियापोलिस में महिला की हत्या के बाद से हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच अमेरिका लेट नाइट होस्ट और कॉमेडियन जिमी किमेल ने ट्रंप का मजाक उड़ाया है। जिमी का कहना है कि ट्रंप को अवॉर्ड काफी पसंद है। ऐसे में अगर ट्रंप मिनियापोलिस से अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) के एजेंट्स को हटा लेते हैं, तो वो ट्रंप को अपने अवॉर्ड दे देंगे।

जिमी किमेल ने गुरुवार की रात को एक लाइव शो किया था। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के सामने ढेर सारे खिताबों की पेशकश की। इस लिस्ट में 1999 के डेटाइम एमी अवॉर्ड से लेकर क्लियो अवॉर्ड, बेबी अवॉर्ड, राइटर्स गिल्ड अवॉर्ड और 2015 में मिला सोल ट्रेन अवॉर्ड व्हाइट पर्सन ऑफ द ईयर का नाम शामिल था।

जिमी किमेल ने क्या कहा?

जिमी किमेल ने लाइव शो में कहा, “अगर कोई और अच्छा राष्ट्रपति होता, तो वो हालात को काबू में करने और शांति स्थापित करने की कोशिश करता। मगर, ट्रंप ऐसे बिल्कुल नहीं हैं। वो जहां जाते हैं, वहां का पारा हाई हो जाता है।”

किमेल ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, “कुछ राष्ट्रपति ऐसे भी होते हैं, तो नोबेल प्राइज का मेडल खींच लाते हैं।” बता दें कि इजरायल ने ट्रंप को अपने देश का सर्वोच्च पुरस्कार देने का एलान करते हुए पीस प्राइज मेडल दिया था। किमेल ने ट्रंप की तस्वीर दिखाते हुए कहा, “कभी खुद कोई पुरस्कार न जीतने वाले व्यक्ति को क्या आपने इतना खुश कभी देखा है?”

व्हाइट हाउस ने दी प्रतिक्रिया

जिमी किमेल के इस बयान पर व्हाइट हाउस ने भी नाराजगी जाहिर की है। व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायटरेक्टर स्टीवन चेउंग ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया है। उनके अनुसार, “जिमी को ये अवॉर्ड अपने पास ही रखने चाहिए। जब रेटिंग्स न आने के कारण उन्हें नौकरी से निकाला जाएगा, तो वो अपने अवॉर्ड्स को गिरवी रख सकते हैं।”

Related Articles

Back to top button