सिंगर B Praak को मिली जान से मारने की धमकी

पिछले कुछ सालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों को निशाना बनाया है, जिसमें विशेष रूप से पंजाबी गायक शामिल हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद, यह गैंग हनी सिंह, एपी ढिल्लों और मनकीरत औलख जैसे कई बड़े सिंगर्स-रैपर और कलाकारों को नुकसान पहुंचाने धमकियां दे चुका है।
अब कथित तौर पर बिश्नोई गैंग के निशाने पर पंजाब के मशहूर सिंगर ब्री-प्राक आए हैं। बी-प्राक के करीबी दोस्त और गायक दिलनूर (Dilnoor) को एक धमकी भरा फोन आया है, जिसमें भारी रकम की मांग की गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:
विदेश से आया था धमकी भरा कॉल
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, पंजाबी गायक दिलनूर को विदेशी नंबर से एक धमकी भरा फोन आया था। इस घटना के बाद उन्होंने मोहाली पुलिस स्टेशन में आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई है।। उनकी शिकायत के मुताबिक, जिस शख्स ने उन्हें फोन किया था, उसने अपना नाम आरजू बिश्नोई बताया था और दिलनूर को कहा था कि वह पंजाबी सिंगर बी-प्राक को 10 करोड़ रुपए फिरौती की रकम देने के मैसेज दे दे। दिलनूर ने शिकायत में बताया कि सामने वाले ने ये भी धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना होगा।
एसएसपी मोहाली में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, दिलनूर ने मामले पर विस्तार से बताते हुए कहा कि 5 जनवरी को विदेश से उन्हें दो फोन आए थे, जो उन्होंने नहीं उठाए थे। 6 जनवरी को उनके पास विदेश के एक अलग नंबर से फोन आया था। जब दिलनूर ने वह फोन उठाया, तो सामने वाले की बात उन्हें संदिग्ध लगी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत फोन काट दिया।
फोन रखते ही दिलनूर को आया था एक वॉइस मैसेज
दिलनूर ने आगे बताया कि उन्होंने जैसे ही फोन काटा, तो उनके पास वॉइस मैसेज आया। वह मैसेज धमकी भरा था। इस ऑडियो मैसेज में कॉलर कथित तौर पर उनसे एक हफ्ते में 10 करोड़ मांग रहा था, वरना वह बी-प्राक को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने दिलनूर की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
बी-प्राक एक सिंगर-म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर हैं, जिन्होंने पंजाबी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपनी आवाज से एक अलग जगह बना है। उनका पहला गाना ‘मन भरया’ आज भी फैंस का फेवरेट है। अपने शानदार सिंगिंग करियर के लिए उन्होंने नेशनल फिल्म अवॉर्ड के साथ-साथ कई और प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स भी जीते हैं।


