यूपी में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी , इन जिलों में टूटेगा 22 साल का रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में ठंडी और शुष्क पश्चिमी/उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण ठंड बढ़ रही है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में तापमान में और कमी आएगी। विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में रात के तापमान ने 22 साल का रिकॉर्ड तोड दिया।
अगले 48 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में अधिकतर जगहों पर रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। ठंडी और शुष्क पश्चिमी/उत्तर-पश्चिमी हवा की वजह से हाल के दिनों में तापमान में लगातार गिरावट आई है। अगले 48 घंटों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है जिसके बाद तापमान कुछ बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह के समय कुछ जगहों पर कोहरा छा सकता है। कोहरा हटने के बाद भी दिन में धुंध बनी रह सकती है।
इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कानपुर, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, शामली, वाराणसी, अयोध्या, मेरठ, झांसी, आगरा, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, महराजगंज, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़ और गाजीपुर में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे से हो सकती है। इन जिलों में अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री और न्यूनतम करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, विभाग ने लोगों को सर्दी से बचने की भी अपील की है।


