प्रणीत मोरे ने सलमान खान के सामने फरहाना को लेकर कही बड़ी बात

रविवार को बिग बॉस का वीकएंड का वार एपिसोड काफी हटकर रहा। इस एपिसोड में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख अपनी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ के प्रमोशन के लिए आए। इस एपिसोड के हालिया रिलीज प्रोमो में प्रणीत मोरे ने फरहाना और अमाल मलिक ने तान्या मित्तल पर तंज कस दिया।
क्या प्रणीत चाहते हैं फरहाना शो से बाहर जाए?
रियलिटी शो के प्रोमो में सलमान खान ने प्रणीत को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें एक शायरी को सुनकर किसी एक शख्स का नाम लेना था। शायरी में लिखा था ‘ना दिल है, ना अक्ल, चल मुख्य द्वार से निकल।’ इसके जवाब में प्रणीत ने फरहाना का नाम लिया। लेकिन फरहाना ने गुस्सा होने की बजाय इस बात को हंसी में टाल दिया।
तान्या को लेकर अमाल ने क्या कहा?
आगे प्रोमो में अमाल ने भी तान्या मित्तल को पकाऊ लड़की कहा। यह बात अमाल ने गाना गाकर कही। इस गाने को सलमान और शो के बाकी कंटेस्टेंट ने खूब एंज्वॉय किया।
वीकएंड पर कौन होगा शो से बाहर
‘बिग बॉस 19’ के वीकएंड का वार एपिसोड में डबल एविक्शन होने की बात कही जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार कुनिका सदानंद को घर से बेघर किया जाएगा। इसके अलावा मालती चाहर का नाम भी लिया जा रहा है।


