बरेली में सौ एकड़ में बनेगा रोजगार क्षेत्र, हर साल मनाया जाएगा नाथ नगरी महोत्सव

बरेली जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए सौ एकड़ जमीन पर इंप्लाइमेंट जोन (रोजगार क्षेत्र) विकसित किया जाएगा। इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम स्थापित होंगे। इससे उद्योगों को बढ़ावा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, शहर में प्रतिवर्ष नाथ नगरी महोत्सव का भव्य आयोजन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को इनकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद शासन से बजट स्वीकृत होगा।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि रविवार को लखनऊ में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने इन दोनों परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन विभाग के अफसरों को महोत्सव की कार्ययोजना बनाने, राजस्व विभाग के कर्मियों को रोजगार क्षेत्र के लिए जमीन तलाशने और उद्योग विभाग को इसके लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के सातों नाथ मंदिर लोक आस्था के केंद्र हैं। इनकी महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हर साल नाथ नगरी महोत्सव का आयोजन कराने का निर्देश दिया है। जल्द ही कार्ययोजना स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी। महोत्सव से भी जिले के लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। दूसरे जिलों और प्रदेशों से शिवभक्तों और व्यापारियों का आवागमन बढ़ेगा। इससे जिले की आय में वृद्धि होगी। आयोजन के लिए स्थान और समय का चयन जल्द ही किया जाएगा।
जल्द आएंगे सीएम
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मैराथन के आयोजन की अनुमति दी है। जल्द ही वह जिले के दौरे पर आने वाले हैं। यहां वह बीडीए की रामायण वाटिका का लोकार्पण और पंडित राधेश्याम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसी दिन वह जिले को 2200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
बरेली कॉलेज में तलाशी जाएगी संभावना
डीएम ने कहा कि महोत्सव के आयोजन के लिए बरेली कॉलेज में संभावनाएं तलाशी जाएंगी। वहां आवागमन, पार्किंग, स्टॉल आदि लगाने के लिए पर्याप्त जगह है। सांस्कृतिक आयोजनों के लिए मंच और पंडाल आदि लगाने में भी वहां काफी सहूलियत होगी। इसी तरह के एक-दो स्थल और देखे जा रहे हैं। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। आयोजन ऐसे समय पर होगा, जब न ज्यादा ठंड हो, न ही ज्यादा गर्मी रहे। माना जा रहा है कि अगले वर्ष फरवरी में पहली बार नाथ नगरी महोत्सव का आयोजन हो सकता है।
भूमाफिया से खाली कराई जाएगी जमीन पर बनेंगे मकान
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरकारी जमीनों को भूमाफिया के कब्जे से खाली कराकर उस पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए आवास बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एसडीएम को निर्देशित किया है। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया के विरुद्ध जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।
बदायूं रोड पर बनेगा कांवड़ स्थल
नाथ नगरी के प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवड़ियों की सहूलियत के लिए पर्यटन विभाग बदायूं रोड पर कांवड़ स्थल का निर्माण कराएगा। दो करोड़ रुपये से बनने वाले इस स्थल के लिए पहली किस्त जारी की जा चुकी है। जुलाई 2026 तक काम पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।
सावन माह में शहर में आने वाले कांवड़िये अभी बदायूं रोड पर लगने वाले अस्थाई कैंप में रुकते है। इसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे निजात दिलाने के लिए बदायूं रोड पर रामगंगा पुल से पहले निर्माण कराया जाएगा।
पर्यटन विभाग की ओर से शासन को 4.1 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। शासन स्तर से डिजाइन में संशोधन किए गए। इसके बाद लागत दो करोड़ रुपये बची। अधिकारियों के मुताबिक, ये बरेली मंडल का पहला कांवड़ स्थल होगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कांवड़ स्थल पर शेड, पेयजल व्यवस्था, टॉयलेट ब्लॉक, स्नानघर आदि का निर्माण होगा। जुलाई 2026 से पहले काम पूरे कराने का लक्ष्य है।




