पीएम मोदी ने चैंपियन टीम इंडिया से दिल्ली स्थित अपने आवास पर की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियन टीम इंडिया से दिल्ली स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा पर भी चुटकी ली। पीएम मोदी ने डीएसपी दीप्ति कहकर बुलाया और उनके टैटू पर भी बात की। साथ ही कहा कि सुना है आप मैदान पर दादागिरी दिखाती हैं। इस पर सभी खिलाड़ी हंस पड़े और दीप्ति ने धैर्य के साथ सभी बातों का जवाब दिया। उन्होंने दादागिरी को लेकर अपने किस्से का खुलासा भी किया। बातचीत का यह अंश ट्विटर के वीडियो में 10वें मिनट के बाद है।
‘और डीएसपी आपलोगों ने क्या किया?’
पीएम मोदी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा से मजाकिया अंदाज में कहा, ‘और डीएसपी आज आप लोगों ने क्या किया? सबको सूचना देती रही होंगी। कंट्रोल कंट्रोल कर रही होंगी!’ इस पर सभी लोग हंसने लगे। दीप्ति ने कहा, ‘बस आपसे मिलने का इंतजार था। मुझे याद है कि आपने 2017 में मुझसे कहा था कि खिलाड़ी वही हो जो गिरने के बाद उठकर चलना सीखे। बस लगे रहो, मेहनत करते रहो, मेहनत करना मत छोड़ो। बस आपका वही लाइन मुझे मोटिवेट करता है। मैं आपका भाषण सुनती रहती हूं। आप बहुत धैर्य रखते हैं। बहुत कुछ बहुत चीजें बोलते हैं, लेकिन उसमें भी आप काफी धैर्य से चीजें संभालते हो तो वो चीज मुझे अपने गेम में मदद करता है।’
पीएम मोदी ने दीप्ति के टैटू पर की बात
इस पर पीएम मोदी ने दीप्ति के टैटू पर बात की। उन्होंने कहा, ‘आप ये टैटू लगाकर घुमती रहती हैं तो हनुमान जी आपकी क्या मदद करते हैं?’ इस पर भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए कि पीएम मोदी इसके बारे में भी जानकारी रखते हैं। दीप्ति ने कहा, ‘खुद से ज्यादा उन पर यकीन है। जब भी कठिनाइयां आती हैं तो मैं उनका नाम लेती हूं और मैं कठिनाइयों से बाहर आ जाती हूं। इतना यकीन है उनके ऊपर।’इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी जय श्री राम लिखती हो।’
दीप्ति की दादागिरी पर पीएम मोदी की चुटकी
पीएम मोदी ने कहा, ‘श्रद्धा जीवन में बहुत काम करती है। उससे ये होता है कि हम किसी को अपना सुख दुख सुपूर्द कर चुके हैं कि जाओ वह करेगा। लेकिन दीप्ति मैदान में आपकी दादागिरी बहुत चलती है। इस बात में कितना दम है?’ इस पर दीप्ति ने कहा, ‘नहीं सर ऐसा कुछ नहीं है। एक चीज है जिसका खौफ रहता है और वो मैं बोल सकती हूं। वो थ्रो का रहता है। मैं कहती हूं अपने ही टीम मेट्स हैं, आराम से थ्रो करो।’
पीएम मोदी ने वर्तमान में रहने की सोच के बारे में बताया
वहीं, पीएम मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत से कहा, ‘आप लोग भी बारबार सोचते होंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। उसके बावजूद भी इतनी हिम्मत करना और सबको एकजुट करना…हिम्मत देना, कुछ तो कारण होगा? हरमनप्रीत ने कहा, ‘इसका पूरा श्रेय पूरी टीम को जाता है। सबको विश्वास था कि हम हर टूर्नामेंट के साथ बेहतर होते जा रहे थे। जैसा कि सर ने बोला कि पिछले दो साल से वह हमारे साथ काम कर रहे हैं। इन दो वर्षों में हमने अपने मानसिक मजबूती पर काम किया, क्योंकि जो हो चुका वो पास्ट था। उसको हम बदल नहीं सकते थे।’ इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मतलब आपको भी वर्तमान में जीना सिखा दिया था।’ इस पर हरमन ने कहा, ‘ये जो सोच है वर्तमान में रहने का, इसने हमारी काफी मदद की है। आपसे यह चीज सीखी…और कोच ने भी हमें यही गाइड किया, तो हमें लगा कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं।’


