अमेरिका ने इराक युद्ध के अध्याय को बंद करने की ओर बढ़ाया ऐतिहासिक कदम

दो दशकों बाद अमेरिका ने 2003 के इराक युद्ध को कानूनी रूप से समाप्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को उस प्रस्ताव को रद्द कर दिया, जिससे इराक पर अमेरिकी हमला शुरू हुआ था। यह फैसला वर्जीनिया के डेमोक्रेट सीनेटर टिम केन और इंडियाना के रिपब्लिकन सीनेटर टॉड यंग के संशोधन के तहत लिया गया, जिसे सीनेट ने सर्वसम्मति से पारित किया। इससे पहले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने भी इसे मंजूरी दी थी। अब अंतिम कानून बनने की प्रक्रिया चल रही है।
यह प्रस्ताव वर्जीनिया से डेमोक्रेटिक सीनेटर टिम केन और इंडियाना से रिपब्लिकन सीनेटर टॉड यंग द्वारा लाया गया था। इसे वार्षिक रक्षा विधेयक के तहत बिना किसी विरोध के मंजूरी दे दी गई। बता दें कि इराक युद्ध में करीब 5,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे और लाखों इराकियों की जान गई थी। युद्ध की शुरुआत उस समय हुई थी जब तात्कालिक अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की सरकार ने दावा किया था कि इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के पास विनाशकारी हथियार हैं। हालांकि ये बात बाद में झूठा साबित हुआ।