उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद में शुरू होगा नीलम करवरिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

इलाहाबाद में पूर्व मेजा विधायक स्वर्गीय नीलम करवरिया की स्मृति में ‘नीलम करवरिया कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 10 अक्टूबर को सुबह 8 बजे राजकीय मुद्रणालय (गवर्नमेंट प्रेस) मैदान में होगा। यह प्रतियोगिता नीलम करवरिया के पुत्र सक्षम करवरिया के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है।

सभी मैचों का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण
इस प्रतियोगिता में इलाहाबाद जनपद की 12 विधानसभाओं की टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन समिति का उद्देश्य शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। प्रतिभागी टीमों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा की टीम में संबंधित क्षेत्र के खिलाड़ी शामिल होंगे, हालांकि कोच और मैनेजर की सहमति से तीन बाहरी खिलाड़ियों को अनुमति दी गई है। यह प्रतियोगिता प्रयागराज क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध होगी। मैचों का संचालन पंजीकृत अंपायर, स्कोरर, रेफरी और कमेंटेटर करेंगे। सभी मैचों का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण मुंबई की एक तकनीकी टीम द्वारा किया जाएगा।

1,00,000 रुपए का नगद पुरस्कार
आयोजन सचिव सक्षम करवरिया ने बताया कि प्रत्येक मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ को 2000 रुपए नकद और एक मोमेंटो दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक को 10,000-10,000 रुपए नकद पुरस्कार और मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे। ‘मैन ऑफ द सीरीज’ को 20,000 रुपए नकद और मोमेंटो मिलेगा। विजेता टीम को ‘नीलम करवरिया कप’ के साथ 1,00,000 रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। उपविजेता टीम को उपविजेता ट्रॉफी और 60,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों, कोच और मैनेजरों को क्रमशः गोल्डन और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के मैच 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 17 अक्टूबर को स्वर्गीय नीलम करवरिया के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button