झुकेगा नहीं कांतारा, 10 साल पुरानी फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड

2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ को भले ही बॉक्स ऑफिस पर एक लंबे समय के बाद सराहना मिली थी और कहानी लोगों तक पहुंच पाई थी, लेकिन इसके प्रीक्वल ने तो आते ही न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि वर्ल्डवाइड भी गदर मचा दिया था।
पहले दिन दशहरे के मौके पर 60 करोड़ से ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने देखते ही देखते वर्ल्डवाइड 125 करोड़ कमाकर अपना पूरा का पूरा फिल्म पर लगाया गया बजट रिकवर कर लिया था। हालांकि, अब भी ऋषभ शेट्टी की इस मूवी को रोकना नामुमकिन है, क्योंकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने महज 5 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 10 साल पुरानी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा है और साथ ही बजट से दोगुनी कमाई की है।
सोमवार तक ‘कांतारा चैप्टर-1’ का भरा खाता
कांतारा चैप्टर 1 का हाइप तभी बन गया था, जब इसका पहला पोस्टर आया था। छोटे से टीजर ने तो इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी लोगों के अंदर इस फिल्म को देखने की बेताबी बढ़ा दी थी। इस फिल्म को विदेशों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में रिलीज किया गया। जहां सिर्फ अमेरिका में ही ऋषभ शेट्टी की मूवी ने डॉलर्स में (2,411,057$) कमाए, जो इंडियन रुपीज के मुताबिक, 21 करोड़ 39 लाख के आसपास है।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाहरी देशों में ताबड़तोड़ बिजनेस करने वाली इस मूवी ने 5 दिनों में ग्लोबली 362.75 करोड़ तक की कमाई कर ली है। ओवरसीज मार्केट में मूवी का कलेक्शन 55.75 करोड़ तक पहुंचा है।
10 साल पुरानी इस फिल्म का टूट गया वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कांतारा चैप्टर 1 अभी तक भारत से लेकर बैंग-बैंग, एक था टाइगर, द कश्मीर फाइल्स, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, फाइटर, दृश्यम और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी थी, लेकिन अब इसने 10 साल पहले आई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है, जोकि 355 करोड़ का था।
अब इस फिल्म का अगला निशाना अजय देवगन और सैफ अली खान की ‘तान्हा जी: द अनसंग वॉरियर’, ‘दिलवाले’ और शाहिद कपूर की कबीर सिंह है, जिनका रिकॉर्ड जल्द ही विदेशों में ब्रेक होगा। हिंदी में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार है।