वोडाफोन आइडिया के एजीआर बकाया पर फिर टली सुनवाई, शेयर को लगा झटका

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड पर बकाया एजीआर (Vodafone Idea AGR Due) पर सुनवाई फिर से स्थगित कर दी गई है और अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर को करेगा। इस खबर के बीच वीआई का शेयर गिर गया है। इसमें करीब साढ़े 12 बजे 4 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। BSE पर वोडाफोन आइडिया या वीआई का शेयर (Vodafone Idea Share Price) 0.33 रुपये या 3.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 8.50 रुपये पर है।
9,450 करोड़ रुपये का है मामला
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की उस याचिका पर सुनवाई टाल दी, जिसमें दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया के लिए की गई 9,450 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग को चुनौती दी गई थी।
वोडाफोन आइडिया की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी पेश हुए, जबकि केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पैरवी की। दोनों पक्षों ने अदालत से मामले को अगले सोमवार के लिए लिस्ट करने का अनुरोध किया।