देश-विदेश
क्या है बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का सच

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की गूंज अब वैश्विक मंचों पर भी सुनाई देने लगी है। इसी बीच बांग्लादेश के मानवाधिकार संगठन हिंदू बौद्ध ईसाई ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के इसी से संबंधित एक बयान पर गहरा दुख और नाराजगी जताई है। डॉ यूनुस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान एक साक्षात्कार में कहा था कि उनकी सरकार के समय हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ उत्पीड़न की बातें बुनियादहीन हैं।
हालांकि मानवाधिकार संगठन का दावा ठीक इसके उलट है। हिंदू बौद्ध ईसाई ने यूनुस के इस बयान को सचाई की अनदेखी करार दिया है। संगठन ने कहा कि 13 अगस्त 2024 को यूनुस और अल्पसंख्यक नेताओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने तत्काल हिंसा बंद करने की मांग की थी, खासकर हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही घटनाओं को रोकने की।