खेल

अभिषेक-गिल के तूफान के आगे ठंडी हुई पाकिस्तान के बदले की आग

एशिया कप-2025 में पिछले रविवार 14 सितंबर को मिली हार और उसके बाद हुए घटनाक्रम को देखते हुए पाकिस्तानी टीम इस रविवार को बदले की आगे लेकर उतरी थी। उसने बल्लेबाजी में अच्छा खेल दिखाकर टीम इंडिया को 172 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर भी दिया। इसके बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तूफानी पारियों ने पाकिस्तान की बदले की आग के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में छह विकेट की हार देकर ठंडा कर दिया।

भारत ने टारगेट 18.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल करते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटाई। ये हार पाकिस्तान के जख्मों पर नमक की तरह है। पहले मैच में टीम इंडिया के हाथ न मिलाने के बाद पाकिस्तान ने अपनी पावर दिखाने की काफी कोशिश की और उसकी हर कोशिश नाकाम हुई। इसके बाद उसके पास एक ही चारा बचा था और वो था इस मैच को जीतना। पाकिस्तानी खिलाड़ी इस काम को भी अंजाम नहीं दे सके।

अभिषेक और गिल ने उड़ाया गर्दा
पाकिस्तान का घमंड तो अभिषेक शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी द्वारा फेंके गए पहले ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का मार तोड़ दिया था। अभिषेक यहां से रुके नहीं। गिल ने भी उनका साथ दिया और तेजी से रन बनाए। अफरीदी की गेंदों की गिल ने भी जमकर धुनाई की। सैम अयूब और अबरार अहमद की फिरकी भी इन दोनों को रोक नहीं सकी।

10 ओवरों में ही भारत का स्कोर 100 के पार था और उसके दोनों ओपनर क्रीज पर थे। अभिषेक अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। गिल अपना अर्धशतक पूरा करने के करीब थे तभी फहीम अशरफ ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। गिल ने 28 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 47 रन बनाए।

कप्तान फिर फेल
सूर्यकुमार इस मैच में तीन गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। हारिस राऊफ ने उन्हें 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर अबरार अहमद के हाथों कैच कराया। अभिषेक अपनी तूफानी बैटिंग से पाकिस्तान के लिए परेशानी बने हुए थे। 13वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अबरार पर जोरदार छक्का मारा। हालांकि, अगली ही गेंद पर वह हारिस रऊफ के हाथों लपके गए। उन्होंने 39 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाने में सफल रहे।

संजू सैमसन को भी रऊफ ने पवेलियन की राह दिखाई। संजू 17वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड हो गए। संजू ने 17 गेंदों पर 13 रन बनाए। यहां भारत को 20 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत थी। तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने इन जरूरी रनों को बना भारत को जीत दिलाई। तिलक ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली जिसमें 19 गेंदों का सामना कर दो चौके और दो छक्के मारे। ये दोनों छक्के उन्होंने शाहीन पर मारे। तिलक ने ही चौका मार भारत को जीत दिलाई। पांड्या सात गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान ने किया बदलाव
पाकिस्तान ने इस मैच में अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। साहिबजादा फरहान के साथ अयूब की जगह फखर जमां पारी की शुरुआत करने आए। फखर ने दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह पर दो चौके मार भारत को परेशानी में डाल दिया। अपने मंसूबों को वह पूरी तरह से अंजाम देते उससे पहले हार्दिक पांड्या ने उन्हें तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button