खेल

जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान का किया बॉयकॉट

भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से और एशिया कप में मैच को बॉयकॉट करने की मुहिम का असर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भी दिखाई दिया।

रविवार को एशिया कप के ग्रुप मैच में टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ भी नहीं मिलाया तो सात विकेट से मैच जीतने के बाद पूरी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम का बॉयकॉट किया।

भारत ने पाकिस्तान को किया तबाह

यही नहीं विजयी छक्का लगाने वाले सूर्या ने मैच के बाद इस जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित करके ये बता दिया कि टीम उनके साथ है। पाकिस्तानी टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 127 रन बना सकी। जवाब में भारत ने सिर्फ 15.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॉस के वक्त भी नहीं मिलाया हाथ

अमूमन टॉस के वक्त दोनों टीमों के कप्तान टीम शीट की अदला-बदली करते हैं और हाथ मिलाते हैं। यही नहीं मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी आपस में हाथ मिलाते हैं लेकिन भारतीय टीम ने पहलगाम हमले के विरोध और भारतीय सेनाओं के समर्थन में ये दोनों काम नहीं किए। टॉस के समय मौजूद रहे भारतीय कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया।

पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती

कप्तान सूर्यकुमार यादवने छक्का मारकर भारत को जीत ही नहीं दिलाई बल्कि इसके बाद वह और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चल दिए। इसके बाद पाकिस्तानी टीम हाथ मिलाने के लिए भारतीय टीम का इंतजार करती रही लेकिन हमारी टीम पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उनसे हाथ मिलाने नहीं उतरी।

इसके बाद पाकिस्तानी टीम पुरस्कार वितरण समारोह में नहीं आई। गौतम गंभीर की टीम ने मैदान में पाकिस्तान को हराया और हाथ नहीं मिलाकर उनको अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर भी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने बता दिया कि हम बहुदेशीय टूर्नामेंट होने के कारण पाकिस्तान के साथ खेल जरूर रहे हैं लेकिन उनसे किसी तरह की नजदीकी नहीं दिखाई जाएगी।

टॉस के पहले ही भारतीय टीम प्रबंधन ने तय किया था कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार, पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे और मैच के बाद टीम का कोई सदस्य भी हाथ नहीं मिलाएगा। इस साल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर किया था।

भारत ने पाकिस्तान को किया बॉयकॉट

इसके बाद भारतीय टीम के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर देश में काफी विरोध हुआ। एक तबका नहीं चाहता था कि हमारी टीम पड़ोसी देश की टीम के खिलाफ एशिया कप का मुकाबला खेले। भारतीय टीम पर भी इसको लेकर दबाव था।

मैच से एक दिन पहले टीम प्रबंधन ने अपने खिलाड़ियों को इंटरनेट मीडिया पर विरोध और पाकिस्तानी टीम के साथ व्यवहार को लेकर बातचीत की थी। सभी खिलाड़ियों को हिंट दिया गया था कि उन्हें किस तरह अपने आप को इस माहौल में प्रदर्शित करना है।

पहलगाम हमले के बाद बदल गई स्थिति

पिछले कुछ सालों में भारत-पाकिस्तान मैच में ऐसा माहौल देखने को नहीं मिलता था। 2023 में कोलंबो में एशिया कप में शाहीन शाह अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को बेटे अंगद के जन्म पर सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर जूते दिए थे। इसी टूर्नामेंट में कैंडी में मैच से पहले विराट कोहली को शादाब खान, हारिस रऊफ सहित अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा गया था।

2022 में दुबई में एशिया कप के दौरान आईसीसी अकादमी में अभ्यास करने के दौरान भी विराट और शाहीन के बीच बातचीत हुई थी। तब लंगड़ाते हुए चल रहे शाहीन से विराट ने कहा था कि सब ठीक हो जाएगा, तो शाहीन ने कहा था कि आपके भी रन बनने लगेगें। उस समय विराट के रन नहीं आ रहे थे। अब माहौल बदल गया है।

इस बार छह सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी अकादमी के दो मैदानों में समानांतर अभ्यास हुआ लेकिन भारतीय खिलाडि़यों ने उनसे बातचीत नहीं की। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच वह गर्माहट नहीं दिखी। यही नहीं मीडिया बाक्स में भी दोनों देशों के पत्रकार आपस में बात करते हुए नहीं दिखे। एक पाकिस्तानी पत्रकार यह कहते पाए गए कि इस बार तो भारतीय पत्रकार भी उनसे बात नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button