मनोरंजन

बेस्ट ड्रामा सीरीज बनी The Pitt, ‘एडोलसेंस’ का भी बजा डंका

टेलीविजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार एमी अवॉर्ड्स का आयोजन 14 सितंबर 2025 को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में हुआ। यह समारोह हर साल टेलीविजन के सर्वश्रेष्ठ शो, कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित करता है। इस साल भी एक भव्य और यादगार समारोह में बेस्ट शोज और अपने फील्ड में बेस्ट आर्टिस्ट को सम्मानित किया गया है।

एमी अवॉर्ड्स में सिडनी स्वीनी, जेन्ना ओर्टेगा, स्टेफन कॉलबर्ट और जूड लॉ जैसे प्रमुख सितारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह शो यूएस में 14 सितंबर की शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार 15 सितंबर की सुबह 5.30 बजे) से शुरू हुआ। चलिए आपको बताते हैं कि इस बार किन शोज और कलाकारों ने एमी अपने नाम किया है।

77वें एमी अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट

आउटसस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज – द पिट

आउटसस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज – ब्रिट लोअर (सेवरेंस)

आउटसस्टैंडिंग लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज – नोआ वाइल (द पिट)

आउटसस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन अ ड्रामा सीरीज – कैथरीन लानासा (द पिट)

आउटसस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज – ट्रामेल टिलमैन (सेवरेंस)

आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी- क्रिस्टिन मिलियोटी (द पेंगुइन)

आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी – स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी – एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी – ओवेन कूपर (एडोलसेंस)

बेस्ट राइटिंग लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज ऑर मूवी – जैक थॉर्न और स्टीवन ग्राहम (एडोलसेंस)

बेस्ट लिमिटेड ऑर एंथोलॉजी सीरीज – एडोलसेंस

बेस्ट राइटिंग इन कॉमेडी सीरीज – सेट रोगन, एवान गोल्डबर्ग, पीटर हुयक, एलेक्स और फ्रीदा (द स्टूडियो)

आउटस्टैंडिंग रियलिटी कॉम्पटीशन प्रोग्राम – द ट्रेटर्स

आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज – जीन स्मार्ट (हीक्स)

आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज – सेठ रोजेन (द स्टूडियो)

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज – हन्ना ईनबिंदर (हैक्स)

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज – जेफ हिलर (समबडी समव्हेयर)

बेस्ट टॉक शो – द लेट शो

बेस्ट कॉमेडी सीरीज – द स्टूडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button