व्यापार

अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयरों पर भारी संकट

अनिल अंबानी (Anil Ambani Companies Shares) और उनकी कंपनी के शेयर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, इसलिए कभी इनमें भारी गिरावट तो कभी जबरदस्त तेजी देखने को मिलती है। अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (Reliance Communication Shares) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है और 11 सितंबर को कंपनी के शेयर 1.34 रुपये पहुंच गए। रिलायंस कम्युनिकेशंस (Rcom) के शेयर बीएसई पर 2.2% गिरकर 1.33 रुपये पर आ गए।

यह गिरावट उस खबर के बाद आई जब कंपनी ने बताया कि उसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से कारण बताओ नोटिस मिला है, जिसमें उसके लोन अकाउंट्स को फ्रॉड के रूप में वर्गीकृत करने और आरबीआई को इसकी रिपोर्ट देने का प्रस्ताव है।

नोटिस पर कंपनी ने क्या कहा?
रिलायंस कम्युनिकेशन ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा कि यह नोटिस 2 सितंबर को जारी किया गया था और 9 सितंबर को मिला। बैंक का यह कदम कुल 400 करोड़ रुपये के उधार खातों से संबंधित है, जिसमें 280 करोड़ रुपये का टर्म लोन और 20 करोड़ रुपये का सह-देनदार टर्म लोन शामिल है।

इससे पहले 10 सितंबर को रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर साढ़े 5 फीसदी से ज्यादा गिर गए थे। क्योंकि, सरकारी जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय ने कथित 2,929 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में अनिल अंबानी, रिलायंस कम्युनिकेशंस और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक नया केस दर्ज किया था।

2008 में 800 रुपये था एक शेयर का भाव
बता दें कि रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड, नवी मुंबई, भारत में स्थित एक दूरसंचार कंपनी है। हालांकि, इस कंपनी ने ऑपरेशन बंद कर दिया है और 2019 से कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुज़र रही है। इस कंपनी के शेयर की कीमत जनवरी 2008 में 700 रुपये के ऊपर थी और अब भाव एक रुपये तक पहुंच गया है यानी निवेशकों की 99 फीसदी पूंजी साफ हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button