व्यापार

22 सितंबर के बाद कार खरीदने का है प्लान ,जानें कहां मिल रहा है सबसे सस्ता कार लोन

22 सितंबर के बाद सभी वस्तु और सेवाओं पर जीएसटी रेट में होने वाली कटौती लागू हो जाएगी। जीएसटी रेट में कटौती होने से कार की कीमत भी कम हो जाएगी। वहीं अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है इसलिए इस समय लोग सबसे ज्यादा खरीदारी करने वाले हैं। आज हम ऐसे बैंकों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां सबसे सस्ता कार लोन (Cheapest Car loan) मिल रहा है।

22 सितंबर के बाद जीएसटी रेट में होने वाली कटौती लागू हो जाएगी। जीएसटी रेट में कटौती होने से कार की कीमत भी कम हो जाएगी। वहीं अब फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है, इस समय में लोग अपनी खरीदारी बढ़ा सकते हैं।

अगर आप भी 22 सितंबर के बाद कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आज हम जानेंगे कि कौन-सा बैंक कार लोन सबसे सस्ते ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है। नीचे दिया गया डेटा हमने Groww से लिया है।

कहां मिल रहा है सस्ता कार लोन?

बैंकब्याज दरलोन अवधि
यूको बैंक7.60%7 साल
बैंंक ऑफ महाराष्ट्र7.70%7 साल
इंडियन बैंक7.75%7 साल
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया7.80%7 साल
इंडियन ओवरसिज बैंक7.80%7 साल

कैसे करें Car loan EMI कम?
इसके अलावा आप होम लोन की तरह कार लोन भी फ्लोटिंग या फिक्स्ड रेट दोनों में किसी एक पर ले सकते हैं। फ्लोटिंग रेट पर कार लोन लेने से आपको रेपो रेट में होने वाली कटौती का फायदा मिल जाता है। अगर रेपो रेट कम होता है, तो इससे फ्लोटिंग दर भी कम हो जाता है। इस तरह से आपकी ईएमआई भी कम हो जाती है।

एक अच्छा क्रेडिट स्कोर भी ईएमआई कम करने में मदद कर सकता है। बैंक हमेशा ऐसे लोगों को लोन देना पसंद करता है, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है। क्रेडिट स्कोर के जरिए बैंक उधारकर्ता की लोन चुकाने की क्षमता देखता है। इसलिए अच्छा क्रेडिट स्कोर लोन की ईएमआई कम करने में मदद कर सकता है।

ऐसे बैंक का चयन करें जो कम से कम ब्याज में लोन ऑफर कर रहा हो। ब्याज दर कम होने से ईएमआई भी कम हो जाती है। इसके साथ ही अगर आप डाउनपेमेंट बढ़ा देते हैं, तो लोन अमाउंट कम हो जाता है. इस तरह से ईएमआई भी कम हो जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button