उत्तर प्रदेश : नौ दिन से लापता युवक का शव चाचा के खेत में मिला, हत्या का आरोप…

उन्नाव जिले के बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में फसल की सिंचाई के लिए घर से निकले युवक का शव नौ दिन बाद मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव उसके चाचा के खेत में बने मचान में रस्सी के फंदे से लटका मिला है। शव अधिक गल जाने के कारण परिजन उसे कपड़े, चप्पल और पास मिले मोबाइल से ही पहचान सके।
मृतक की पहचान पवन (23) पुत्र सोनेलाल तेरवा गांव निवासी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी प्रेमचंद्र, थानाध्यक्ष और फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉड टीम घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने शव को वहां लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना है कि पवन रोज उसी खेत में आता था, लेकिन शव अचानक मिला।
परिजनों ने दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट
इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पिता ने बताया कि पवन 21 अगस्त को खेत में सिंचाई करने गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। अगले दिन पता चला कि वह एक युवक के साथ बाइक में जाते हुए देखा गया था। परिजनों ने पड़ोस के गांव अरगूपुर निवासी एक लड़की और उसके परिवार के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पवन के बहनोई धनंजय, जो पुलिस विभाग में तैनात हैं। उनके आने के बाद ही शव उतारने की बात कही गई। इस बीच मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। मृतक छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। एएसपी प्रेमचंद्र ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट पहले से दर्ज है।