व्यापार

जीएसटी कम होने की खबर से दौड़ रहे चप्पल-जूते बनाने वाली कंपनी के शेयर

भारतीय शेयर बाजार में 29 अगस्त को शुरुआती कारोबार में कपड़ा और फुटवियर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। दरअसल, जीएसटी की दरों में प्रस्तावित कटौती के चलते मांग बढ़ने की उम्मीद है। यही कारण हैं कपड़ा और फुटवियर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। सबसे अधिक तेजी रिलैक्सो में देखी गई। रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड के शेयर आज अब 6 फीसदी से अधिक भाग चुके हैं। इस खबर को लिखते समय रिलैक्सो के शेयर 6.75 फीसदी (Relaxo Footwears Share Price) की बढ़त के साथ 477.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

3 और 4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होनी है। इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि किस वस्तु को किस स्लैब में रखा जाएगा। बैठक से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स चलीं, जिसमें कहा गया कि कपड़ा उत्पादों पर जीएसटी को मौजूदा 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जा सकता है।

जीएसटी कम होने से बढ़ सकती है मांग
अगर कपड़ा और फुटवियर की जीएसटी दरें कम होती हैं तो मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मांग बढ़ने से चप्पल-जूते और कपड़ा बनाने वाली कंपनियों की सेल बढ़ेगी, जिसका सीधा फायदा कंपनी होगा और उनके शेयरों में तेजी आने की संभावना होगी। यहीं कारण हैं रिलैक्सो फुटवियर के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है।

कैसा रहा है रिलैक्सो फुटवियर के शेयरों का प्रदर्शन
रिलैक्सो फुटवियर के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 5 साल में निगेटिव रिटर्न ही दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 सालों में -27.44% फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल जनवरी से अब तक इसके शेयर 23.39 फीसदी तक गिर चुके हैं। वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो इसमें 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

इन शेयरों में भी आई तेजी
जीएसटी में बदलावों की आशंका के चलते, ट्रेंट के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। ट्रेंट निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में से एक बन गया। कम जीएसटी स्लैब के बाद अधिक बिक्री की उम्मीद में सियाराम सिल्क मिल्स के शेयर 3.55 प्रतिशत बढ़कर 630 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button