थाईलैंड : हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र पर फोकस

थाईलैंड में सीएचओडी 2025 (चीफ ऑफ डिफेंस) सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। भारत की तरफ से चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ, एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित इस सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन से इतर एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने वियतनाम, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि एयर मार्शल दीक्षित ने वियतनाम के डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, लेफ्टिनेंट जनरल थाई दाई न्गोक के साथ बैठक की।
सुरक्षा सहयोग और समन्वय बढ़ाने पर हुई बात
इनके अलावा एयर मार्शल दीक्षित ने दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल कांग दोंग जिल और ब्रिटेन के नेवल स्टाफ के प्रमुख जनरल सर ग्वेन जेनकिंस के साथ भी बैठक की। इन बैठकों में सुरक्षा सहयोग बढ़ाने, नौसैन्य परिवहन को समन्वय, सैन्य अभ्यास और साझेदारी को विस्तृत करने पर चर्चा हुई। साथ ही तकनीक के क्षेत्र में भी सहयोग पर बात हुई। इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने बताया कि इन बैठकों का उद्देश्य रणनीतिक चर्चा को बढ़ाना और शांति, सुरक्षा और स्थिरता की दिशा में साझा योगदान देना है।
हिंद प्रशांत महासागर की सुरक्षा पर फोकस
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘इन बैठकों ने रणनीतिक संवाद को मजबूत करने, व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र में और उसके बाहर शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता के लिए सामूहिक रूप से योगदान देने की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। एयर मार्शल दीक्षित ने अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड (INDOPACOM) के कमांडर एडमिरल सैमुअल पापारो के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। इस बैठक में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर भारत के फोकस को रेखांकित किया।