व्यापार

सरकार के एक बिल से बुरी तरह गिरा झुनझुनवाला फैमिली का ये पसंदीदा शेयर

केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग विधेयक को लोकसभा में मंजूरी दिए जाने के बाद गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर इस इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखने वाले नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर तो 2 दिन के अंदर 20 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। खास बात है कि इस कंपनी में झुनझुनवाला फैमिली का बड़ा स्टैक रहा है।

21 अगस्त को सुबह बीएसई पर नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 11% गिरकर 1,085 रुपये पर आ गए, और अब करीब 8 फीसदी की गिरावट के साथ 1124 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, सरकार के इस विधेयक में पैसे से जुड़े सभी ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है और इस वजह से इन गेमिंग कंपनियों को बिजनेस चौपट होने का डर सता रहा है।

क्या कहता है सरकार का यह बिल
प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025, डिजिटल सट्टेबाजी को अपराध घोषित करता है और वास्तविक धन वाले गेमिंग के लिए मौद्रिक लेनदेन पर प्रतिबंध लगाता है। बैंकों और फिन टेक कंपनियों को भी ऐसे भुगतान प्रोसेस्ड करने से रोक दिया गया है।

हालाँकि, ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में काम करने वाली ज़्यादातर कंपनियाँ शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है, लेकिन नज़ारा टेक्नोलॉजीज़ का मूनशाइन टेक्नोलॉजी (पोकरबाज़ी) के ज़रिए इस क्षेत्र में अच्छा-खासा कारोबार है, और सरकार का यह विधेयक कंपनी के लिए काफी घाटे का सौदा होने वाला है। उधर, इस उद्योग जगत के सदस्यों ने सरकार के इस कदम की निंदा की है। वहीं, सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग से जुड़े सामाजिक जोखिमों का हवाला देते हुए विधेयक का बचाव किया।

ब्रोकरेज ने घटाई कंपनी की रेटिंग
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने नाज़ारा टेक्नोलॉजीज की रेटिंग घटा दी है। ब्रोकरेज फर्म ने पहले नाज़ारा के वैल्युएशन में मूनशाइन का मूल्यांकन 400 रुपये रखा था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे घटाकर जीरो कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 1,500 रुपये से घटाकर 1,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

झुनझुनवाला फैमिली कम कर चुकी है हिस्सेदारी
इस साल जून में प्रमुख निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने नाज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी थी। रेखा झुनझुनवाला ने 2 जून से 6 जून के बीच नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के 17.38 लाख शेयर बेचे थे और इन ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू ₹218 करोड़ रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button