मनोरंजन
जॉनी वॉकर की तरह लीड रोल के लिए तरसता रहा बेटा

जॉनी वॉकर वह अभिनेता हुआ करते थे, जो पर्दे पर अपनी कॉमेडी से हर किसी को हंसाने का हुनर रखते थे। 50 और 60 के दशक में जॉनी ने एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लेकिन 4 दशक से ज्यादा लंबे एक्टिंग करियर में बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी लीड रोल के लिए तरसते रहे।
ठीक यही हाल उनके बेटे का भी रहा, जो सिनेमा में स्टार बनने का सपना लेकर आया था। लेकिन एक्टिंग करियर में महज 4 बॉलीवुड फिल्मों में वह साइड रोल करता दिखा। आइए जानते हैं कि वह अभिनेता कौन है।
जॉनी वॉकर का फ्लॉप बेटा
अभिनेता जॉनी वॉकर बेशक लीड रोल में नजर नहीं आए थे, लेकिन उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया था। कई फिल्में ऐसी रहीं, जिनमें जॉनी लीड रोल वाले एक्टर पर भी भारी पड़े थे। लेकिन ये कमाल उनके बड़े बेटे नासिर खान नहीं दिखा पाए।