मनोरंजन

बिग बॉस के सीजन 8 में हुआ था सबसे बड़ा विवाद

टीवी के विवादित रियलिटी शो की लिस्ट में बिग बॉस का नाम सबसे पहले शामिल किया जाता है। इसके सभी सीजन लड़ाई और दोस्ती देखने को मिलती है। इन दिनों इसका नया सीजन टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस बीच बात शो के यादगार सीजन 8 की कर रहे हैं। बिग बॉस लवर्स के बीच इससे जुड़े विवाद और विनर का जिक्र हमेशा चलता है।

सलमान खान ने सीजन 4 के बाद इस शो में बतौर होस्ट जिम्मेदारी निभाई और उसके बाद से ही इस रियलिटी शो को देखने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। बिग बॉस सीजन 8 का नाम विवादों से भी घिरा है। दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही, इस शो के कुछ कंटेस्टेंट्स ने लोगों को हैरान भी किया। आइए जानते हैं कि इसकी ट्रॉफी किसने अपने नाम की।

बिग बॉस 8 के विनर कौन बने?
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी बने थे। दरअसल, उन्हें सीजन की शुरुआत से ही दर्शकों का समर्थन मिला था। एक टास्क के दौरान करिश्मा तन्ना ने गौतम के ऊपर मिर्ची लगा दी थी, जिसका फायदा उन्हें फिनाले तक मिला था। इस शो की ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम कई अन्य रियलिटी शोज का हिस्सा भी रहे और लोगों ने उनके काम को खूब पसंद किया।

रनर-अप कौन रहा?
बिग बॉस सीजन 8 के रनर-अप करिश्मा तन्ना थी। करिश्मा ने पूरे सीजन में दमदार परफॉर्मेंस दी थी, लेकिन ट्रॉफी की बाजी गौतम मार ले गए थे। करिश्मा की परफॉर्मेंस की तारीफ जरूर हुई, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने से थोड़ी पीछे रह गईं।

कितनी मिली विनर को प्राइज मनी?
सलमान खान के शो को जीतने के बाद गौतम गुलाटी को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। खास बात है कि इस शो के बाद उन्हें टीवी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए और लोगों ने उनके काम पर खूब प्यार भी लुटाया।

बिग बॉस सीजन 8 का सबसे बड़ा विवाद
बिग बॉस के सीजन 8 को विवाद के कारण भी याद रखा जाता है। इस सीजन के कंटेस्टेंट अली कुली मिर्जा ने कई विवाद खड़े किए थे, जिनमें से एक सबसे चर्चित विवाद ऐसा था, जिसके लिए उन्हें थप्पड़ भी खाना पड़ा था। दरअसल, सोनाली राउत ने नेशनल टेलीविजन पर सभी के सामने अली कुली को जोरदार थप्पड़ मारा था। इसके पीछे की वजह सोनाली का आरोप था। उन्होंने दावा किया था कि अली ने उन्हें कंबल के अंदर गलत तरीके से टच करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, अली बिग बॉस के पहले एसे सदस्य भी थे, जो बीबी हाउस की दीवार कूदकर घर से बाहर निकलने में सफल हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button