रामनगर : तस्करों से निपटने को नई बोट से गश्त करेंगे वनकर्मी

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों की ढिकाला से लेकर कालागढ़ तक रामगंगा नदी में गश्त के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने नई बोट खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। कालागढ़ से ढिकाला तक रामगंगा नदी में वन कर्मी लगातार गश्त करते हैं। तस्करों, शिकारियों पर नजर रखने के लिए रामगंगा नदी से भी वन कर्मियों की गश्त होती है।
मानसून सीजन चल रहा है। इसको देखते हुए कॉर्बेट पार्क प्रशासन की ओर से ऑपरेशन मानसून चल रहा है। ऑपरेशन मानसून के तहत बेहद सतर्कता बरती जा रही है और वन कर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है। इसी बीच कालागढ़ से ढिकाला के बीच गश्त में काम आ रही पुरानी बोट की जगह अब नई बोट खरीदने की तैयारी चल रही है।
सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि पुरानी बोट में चार से पांच वन कर्मी ही गश्त कर सकते थे। ऐसे में अब नई बोट खरीदी जाएगी, जिसमें 10 से 12 वन कर्मी गश्त करेंगे। नई बोट में अत्याधुनिक सुविधा होगी, ताकि वन कर्मियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। जल्द ही बोट खरीदने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।