देश-विदेश

एअर कनाडा में कर्मचारियों की हड़ताल की आशंका, कंपनी कर रही उड़ानें रद्द

कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कनाडा की सबसे बड़ी एयरलाइन एअर कनाडा ने गुरुवार से अपनी उड़ानों को रद्द करना शुरू कर दिया है। यह कदम फ्लाइट अटेंडेंट्स की संभावित हड़ताल के चलते उठाया गया है, जिससे हर दिन करीब 1.3 लाख यात्रियों की यात्रा पर असर पड़ सकता है। बता दें कि एअर कनाडा में करीब 10,000 फ्लाइट अटेंडेंट्स की यूनियन ने बुधवार को 72 घंटे की हड़ताल की चेतावनी दी थी। इसके जवाब में एयरलाइन ने लॉकआउट नोटिस जारी किया है। इसका मतलब है कि यदि कोई समझौता नहीं हुआ, तो शनिवार तड़के से सभी उड़ानें बंद हो जाएंगी।

कौन-कौन सी उड़ानें होंगी प्रभावित?
मामले में एअर कनाडा के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर मार्क नासर ने बताया कि गुरुवार रात से ही लंबी दूरी की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। शुक्रवार तक करीब 500 उड़ानें रद्द की जाएंगी। इसके बाद शनिवार सुबह 1 बजे से सभी फ्लाइट्स पूरी तरह बंद हो जाएंगी। इससे 25,000 कनाडाई नागरिक विदेशों में फंसे रह सकते हैं।

यात्रियों को क्या मिलेगा?
वहीं बात अगर यात्रियों की करें तो जिन यात्रियों की उड़ानें रद्द हुई हैं, उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसके अलावा, एअर कनाडा ने अन्य एयरलाइनों के साथ वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था करने की कोशिश की है। एयरलाइन का कहना है कि उसने फ्लाइट अटेंडेंट्स को चार साल में 38% तक वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।

वहीं यूनियन का कहना है कि कर्मचारियों को अभी भी गरीबी जैसी तनख्वाह मिल रही है और विमान के उड़ान में न होने के समय उन्हें बिना वेतन के काम करना पड़ता है। इसको लेकर यूनियन की तरफ से अनपेड वर्क वॉन्ट फ्लाई और पोवर्टी वेजेस-अनकैनेडियन जैसे नारे लगाते हुए पोस्टर भी दिखाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button