आज शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत की संभावना, गिफ्ट निफ्टी में बेहद मामूली तेजी

आज शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत हो सकती है। दरअसल सुबह सवा 7 बजे के आस-पास गिफ्ट निफ्टी सिर्फ 4 अंकों की तेजी के साथ 24,694 पर है। वहीं कल अमेरिकी बाजार में आई तेजी के बाद आज एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख है। जापान के शेयर बाजार में काफी कमजोरी दिख रही है।
यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आई, जिसमें एसएंडपी 500 नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ।
गिरावट का अनुमान
जानकारों का मानना है कि बाजार में शॉर्ट टर्म गिरावट की संभावना है और ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे समर्थन पर खरीदें रणनीति अपनाते रहें। आज के बाजार सत्र में हम उम्मीद कर सकते हैं कि निफ्टी 50 को 24,560 और 24,480 के आसपास सपोर्ट मिलेगा, और 24,750 और 24,860 के आसपास अड़चन का सामना करना पड़ेगा।
एशियाई बाजारों में भी दिख रही तेजी
सुबह के समय साउथ कोरिया का कोस्पी फ्लैट 3,223.95 पर है। जबकि जापान का निक्केई 555.06 पॉइंट्स 1.28 फीसदी गिरकर 42,719.61 पर है। मगर चीन का एसएसई समग्र सूचकांक 16.65 पॉइंट्स या 0.45 फीसदी बढ़कर 3,700.12 पर और हॉन्ग-कॉन्ग का 70.22 पॉइंट्स या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 25,683.89 पर है।
एसएंडपी ने बनाया रिकॉर्ड
अमेरिकी शेयर बाजार में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 463.66 अंक या 1.04% बढ़कर 44,922.27 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.32% बढ़कर 6,466.58 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.14% बढ़कर 21,713.14 पर बंद हुआ।