मनोरंजन

कियारा आडवाणी ही नहीं, War 2 में ये दमदार एक्ट्रेस भी आएगी नजर

वॉर का सीक्वल वॉर 2 (War 2) का इंतजार पिछले 6 साल से किया जा रहा है। 2019 में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर वॉर को बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था और लीड रोल में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर थे।

अब वॉर का सीक्वल आ रहा है जिसमें ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) नजर आने वाले हैं। हालांकि, इन तीन सितारों के अलावा एक और बड़ी अभिनेत्री के भी फिल्म का हिस्सा होने की खबर है।

इस एक्ट्रेस की फिल्म में एंट्री
बी-टाउन की एक अदाकारा जो जल्द ही एजेंट की भूमिका में नजर आने वाली है, खबर है कि वह वॉर 2 का हिस्सा हैं। अटकलों का बाजार उस वक्त गर्म हुआ, जब उस अदाकारा ने खुद ही हिंट दे दिया। ये अभिनेत्री हैं आलिया भट्ट (Alia Bhatt)।

आलिया भट्ट ने दिया हिंट
हाल ही में, वॉर 2 का ट्रेलर जारी किया गया। इस धमाकेदार ट्रेलर को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, “मजेदार।” उन्होंने कैप्शन में यह भी कहा, “मेरे नजदीकी सिनेमाघरों में आपसे मिलती हूं।” इसी के साथ उन्होंने स्टार कास्ट को टैग किया और हैशटैग के साथ YRF स्पाई यूनिवर्स लिखा।

इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या आलिया भट्ट फिल्म में एजेंट के रूप में कैमियो करने जा रही हैं? मालूम हो कि वह यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं। अपकमिंग स्पाई थ्रिलर मूवी अल्फा में वह लीड रोल निभा रही हैं।

स्पाई यूनिवर्स की पुरानी रणनीति
यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स ने कई ब्लॉकबस्टर स्पाई थ्रिलर फिल्में दी हैं। बीते कुछ सालों में आदित्य चोपड़ा ने अपनी कड़ियों को आपस में जोड़ा है जिसने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया है। जैसे शाह रुख खान के पठान में सलमान खान का कैमियो, वहीं सलमान स्टारर टाइगर 3 में शाह रुख और वॉर के कबीर यानी ऋतिक रोशन का कैमियो हुआ। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वॉर 2 में अल्फा से आलिया भट्ट का कैमियो हो सकता है।

फिलहाल, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, ऐसे में हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। अयान मुखर्जी निर्देशित वॉर 2 इसी साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button