खेल

लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड? ‘शुभमन ब्रिगेड’ के लिए कड़ी चुनौती

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। लीड्स टेस्ट इंग्लैंड ने जीता तो एजबेस्टन टेस्ट भारत के नाम रहा। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब तीसरे मुकाबला 10 जुलाई से खेला जाना है। यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड में खेला जाएगा।

लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और यहां जीत हासिल करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में तीसरे टेस्ट से पहले आइए जानते हैं टीम इंडिया का लॉर्ड्स में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है?

कैसा है लॉर्ड्स का रिकॉर्ड?
भारत ने अब तक लॉर्ड्स में 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से केवल 3 मैचों में जीत हासिल हुई है। पहला मैच 1986 में कपिल देव की अगुवाई में और दूसरा साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता। तीसरा 2021 में विराट कोहली की कप्तानी क दौरान 151 रन से मैच जीता था।

बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था। उस समय भारत की कप्तानी कर रहे थे सी.के. नायडू, जबकि इंग्लैंड की अगुवाई डगलस जार्डिन कर रहे थे।

भारत ने वह मुकाबला 158 रन से हार लिया था। इसके बाद भारत ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें से उन्हें केवल 3 मैच में जीत मिली, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे और 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

ये आकंड़े डरावने तो जरूर है, लेकिन इसमें पॉजिटिविटी ये है कि भारत ने अपने आखिरी 3 मैच जो कि लॉर्ड्स में खेले गए, उसमें से दो मैच में जीत दर्ज की। 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 95 रन से हराया, जबकि 2018 में टीम इंडिया को 159 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। 2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरान पर 151 रन से जीत दर्ज की थी।

वहीं, इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लॉर्ड्स में भी जीत हासिल करना चाहेगी।

IND VS ENG 3rd Test के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान

इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी स्क्वॉड का एलान कर दिया है। गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

लॉर्ड्स में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
वहीं, बातकरें इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड की तो टीम ने यहां 145 मैच खेले है, जिसमें से उसे 59 मैच में जीत मिली हैं और 35 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 51 मुकाबले यहां ड्रॉ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button