उत्तराखंड

आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज (शुक्रवार) भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 26 मई तक प्रदेशभर में मौसम का यही हाल रहेगा।

Related Articles

Back to top button