देश-विदेश

स्वस्थ समाज ही प्रगतिशील राष्ट्र की आधारशीला: स्वामी चिदानन्द

नई दिल्ली में आयोजित आइएससी -फिक्की सैनिटेशन अवा‌र्ड्स और इन्डिया सैनिटेशन कॉनक्लेव के दो दिवसीय कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि प्रगतिशील राष्ट्र की आधारशिला और पहचान एक स्वस्थ समाज है। समाज तभी स्वस्थ हो सकता है जब उसके आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा।

दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पेयजल व विज्ञान मंत्रालय सचिव परमेश्वर अय्यर, फिक्की की पूर्व अध्यक्ष नैना लाल किदवई के साथ स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज के कल्याण के द्वारा ही आत्मोन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है अत: आवश्यक है कि उस देश के लोगो को उच्च शिक्षा के साथ बेहतर जीवन स्तर प्राप्त हो। इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु व अन्य अतिथियों को रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर तीर्थनगरी आने का आमंत्रण भी दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button