उत्तर प्रदेश

पुराने लखनऊ को मिली तीन फ्लाइओवर की सौगात, राजनाथ बोले, यूपी के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण

लखनऊ,अब शहरवासियों को पुराने लखनऊ में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। रविवार को शाहमीना रोड चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकनिर्माण विभाग की 939 करोड़ रुपये की 308 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री और सांसद राजनाथ सिंह ने शहरवासियों को तीन फ्लाइओवर की सौगात देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जितनी जल्दी हो सकता था, विकास परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया। वो बधाई के पात्र हैं। यूपी के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ तहेदिल से विकास के प्रति समर्पित हैं। मेधावी बच्चों के गाव पक्की सड़क से जुड़ रहे हैं, इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। मेधावी बच्चों से की मुलाकात: वहीं, कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-2018 के मेधावी छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संस्कृत में जिन विद्यार्थियों ने अच्छे अंक अर्जित किये उनके घर तक मार्ग बनेगा। प्रदेश के इतिहास में पहली बार 6 किमी लंबा एलिवेटिड हाइवे का लखनऊ के लिए शिलान्यास किया गया है। इन इलाकों में मिलेगी राहत:

गुरु गोविंद मार्ग से डीएवी कॉलेज, हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी और हैदरगंज तिराहे से चरक क्रॉसिंग तक बनने वाले तीन फ्लाईओवर और शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले एलिवेटेड मार्ग का शिलान्यास हुआ। इन तीनों फ्लाईओवर के बनने से आठ लाख से ज्यादा आबादी को जाम से राहत मिलेगी। ऐम्बुलेंस भी केजीएमयू और इसके आसपास के इलाकों में जाम में नहीं फंसेंगी। खासकर बासमंडी, नाका, हैदरगंज, विक्टोरिया स्ट्रीट, चारबाग, बाजार खाला, मेडिकल कॉलेज, अशर्फाबाद, राजाजीपुरम, ऐशबाग, आलमनगर, राजेंद्र नगर, मोतीनगर, नक्खास आने जाने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button