उत्तराखंड

टीएचडीसीआईएल Exceed HR Gold Award 2018 से सम्मानित

देहरादून: श्री विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक) ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) की ओर से 21 जुलाई, 2018 को देहरादून में Exceed HR Gold Award 2018 ग्रहण किया । श्री गोयल को यह सम्मान, माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार, डा. हरक सिंह रावत द्वारा श्री धन सिंह रावत, माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार के उपस्थिति में प्रदान किया गया । टीएचडीसीआईएल को यह सम्मान Training, Community Development, Sustainable Learning Initiative तथा हितधारको के वृहद विकास में किये गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया । यह अवार्ड एक गैर सरकारी संस्था “ एक शाम देश के नाम” जो कि राष्ट्रीय एवं सामाजिक विकास के कार्यों में सम्मिलित है द्वारा दिया गया।  इस अवार्ड कार्यक्रम में कई HR Professionals, नौकरशाह, पत्रकार व् नागरिक समाज के सदस्य विशिष्ट अतिथी के रूप में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button