उत्तर प्रदेश

अन्तर्राज्यीय 05 वाहन चोर गिरफ्तार, 14 मोटर साइकिल बरामद

चन्दौली: थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर यादव चैराहा से 05 अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोरों 1.आनन्द चैहान निवासी 926 गुरूद्वारा  के पीछे सुभाषनगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, 2. रोहित कुमार निवासी हिगुन्तरगढ़़ जगदीशपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली, 3. सिद्धार्थ गुप्ता निवासी 111 चालीस फीट रोड थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, 4. दिनेश उर्फ ठन्नू सोनकर निवासी गिधौली साई मन्दिर के पीछे मुगलसराय जनरपद चन्दौली, 5.गौतम सोनकर निवासी करवन्धिया थारा सासाराम नगर जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर विभिन्न जनपदों से चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताॅछ पर बताया कि जनपद गाजीपुर, वाराणसी, मीरजापुर व चन्दौली से गाड़ियों को चुराकर उनके नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी कागजात तैयार कर पूर्वाचल के जनपदों व बिहार में बेच देते हैं।
इस सम्बन्ध में थाना मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    आनन्द चैहान निवासी 926 गुरूद्वारा के पीछे सुभाषनगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.रोहित कुमार निवासी हिगुन्तरगए़ जगदीशपुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3.सिद्धार्थ गुप्ता निवासी 111 चालीस फीट रोड थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4.दिनेश उर्फ ठन्नू सोनकर निवासी गिधौली साई मन्दिर के पीछे मुगलसराय जनरपद चन्दौली
5.गौतम सोनकर निवासी करवन्धिया थारा सासाराम नगर जनपद रोहतास बिहार
बरामदगी
1.    14 मोटरसाइकिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button